Pratidin Ek Kavita

अँधेरे का सफ़र मेरे लिए है | रमानाथ अवस्थी

तुम्हारी चाँंदनी का क्या करूँ मैं
अँधेरे का सफ़र मेरे लिए है।
किसी गुमनाम के दुख-सा अनजाना  है सफ़र मेरा
पहाड़ी शाम-सा तुमने मुझे वीरान में घेरा
तुम्हारी सेज को ही क्यों सजाऊँ
समूचा ही शहर मेरे लिए है
थका बादल किसी सौदामिनी के साथ सोता है।
मगर इनसान थकने पर बड़ा लाचार होता है।
गगन की दामिनी का क्या करूँ मैं
धरा की हर डगर मेरे लिए है।
किसी चौरास्ते की रात-सा मैं सो नहीं पाता
किसी के चाहने पर भी किसी का हो नहीं पाता
मधुर है प्यार, लेकिन क्या करूँ मैं
ज़माने का ज़हर मेरे लिए है
नदी के साथ मैं पहुँचा किसी सागर किनारे
गई ख़ुद डूब, मुझको छोड़ लहरों के सहारे
निमंत्रण दे रहीं लहरें करूँ क्या
कहाँ कोई भँवर मेरे लिए है

What is Pratidin Ek Kavita?

कवितायेँ जहाँ जी चाहे वहाँ रहती हैं- कभी नीले आसमान में, कभी बंद खिड़कियों वाली संकरी गली में, कभी पंछियों के रंगीन परों पर उड़ती हैं कविताएँ, तो कभी सड़क के पत्थरों के बीच यूँ ही उग आती हैं। कविता के अलग अलग रूपों को समर्पित है, हमारी पॉडकास्ट शृंखला - प्रतिदिन एक कविता। कीजिये एक नई कविता के साथ अपने हर दिन की शुरुआत।

अँधेरे का सफ़र मेरे लिए है | रमानाथ अवस्थी

तुम्हारी चाँंदनी का क्या करूँ मैं
अँधेरे का सफ़र मेरे लिए है।
किसी गुमनाम के दुख-सा अनजाना है सफ़र मेरा
पहाड़ी शाम-सा तुमने मुझे वीरान में घेरा
तुम्हारी सेज को ही क्यों सजाऊँ
समूचा ही शहर मेरे लिए है
थका बादल किसी सौदामिनी के साथ सोता है।
मगर इनसान थकने पर बड़ा लाचार होता है।
गगन की दामिनी का क्या करूँ मैं
धरा की हर डगर मेरे लिए है।
किसी चौरास्ते की रात-सा मैं सो नहीं पाता
किसी के चाहने पर भी किसी का हो नहीं पाता
मधुर है प्यार, लेकिन क्या करूँ मैं
ज़माने का ज़हर मेरे लिए है
नदी के साथ मैं पहुँचा किसी सागर किनारे
गई ख़ुद डूब, मुझको छोड़ लहरों के सहारे
निमंत्रण दे रहीं लहरें करूँ क्या
कहाँ कोई भँवर मेरे लिए है